नशे के खिलाफ पुलिस ने ली शपथ
भरुआ सुमेरपुर। मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर पुलिस ने शपथ और संकल्प लेते हुए इसके दुरुपयोग को रोकने व अवैध व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की शपथ ली.
मौजूदा समय में मादक पदार्थों का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है. इसके साथ ही अवैध कारोबार भी बढ़ा है. जिससे देश के युवा नशे की लत में बर्बाद हो रहे हैं.
इसी के मद्देनजर शनिवार को मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष बीपी सिंह ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई.
इस मौके पर सभी पुलिसकर्मियों ने कभी नशा न करने का संकल्प लिया. इसके साथ ही दूसरे लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने अवैध कारोबार को पकड़वाने व पकड़ने की शपथ ली. इस मौके थानाध्यक्ष के अलावा सभी चौकी इंचार्ज व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।