सफाई कर्मियों के साथ हुई मारपीट के विवाद का हुआ पटाक्षेप
बीडीओ एवं एडीओ पंचायत ने कराया समझौता
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत पचखुरा बुजुर्ग में गत 20 जून को प्रधान प्रतिनिधि एवं सफाई कर्मियों के मध्य हुए विवाद का शनिवार को समाधान हो गया. कार्यवाही की मांग को लेकर अडे सफाई कर्मी संघ ने समझौते के बाद शिकायत वापस ले ली.
विवाद का निपटारा खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत ने संयुक्त रूप से ग्राम प्रधान संघ एवं सफाई कर्मी संघ को आमने-सामने बैठाकर किया. गत 20 जून को सफाई कर्मियों के देर से पहुंचने के कारण पचखुरा बुजुर्ग के प्रधान प्रतिनिधि अजीत सिंह यादव का विवाद हो गया था.
सफाई कर्मियों ने प्रधान प्रतिनिधि पर मारपीट करने का आरोप लगाकर मामले की शिकायत पुलिस के साथ विभागीय अधिकारियों से की थी. सफाई कर्मी संघ कार्रवाई की मांग पर अडिग था.
शनिवार को खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ एवं एडीओ पंचायत सत्यप्रकाश गुप्ता ने दोनों पक्षों को विकास खंड कार्यालय बुलाया और दोनों पक्षों के आमने-सामने बैठाकर दोनों पक्षों को सुनने के बाद आपसी सहमति बनाकर विवाद का निपटारा करा दिया और सफाई कर्मियों की ओर से दी गई शिकायत को वापस करा दिया.
समझौते के दौरान अधिकारियों के अलावा प्रधान संघ की ब्लाक अध्यक्ष सविता यादव, नोखेलाल यादव, सुनील सचान, सुरेंद्र सिंह भदोरिया, अशोक यादव, रंजीत यादव, विमल श्रीवास्तव, अजीत सिंह यादव आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।