हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर सपा व्यापार सभा सड़कों पर उतरकर करेगी आंदोलन
भरुआ सुमेरपुर। शुक्रवार को देर शाम मौदहा के बड़ा चौराहा में टायर कारोबारी द्वारा गुंडा टैक्स न देने पर गुंडों द्वारा किए गए व्यापारी पर हमले की सपा व्यापार सभा ने निंदा करते हुए पीड़ित व्यापारी से मुलाकात करके हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का भरोसा दिया है.
मौदहा के टायर कारोबारी पर शुक्रवार को देर रात हुए हमले के बाद शनिवार को सपा व्यापार सभा के मंडल प्रभारी नंदकिशोर शिवहरे के नेतृत्व में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित व्यापारी से जाकर मिला और घटना की निंदा करते हुए कहा कि योगीराज में गुंडागर्दी चरम पर है.
व्यापारियों का उत्पीड़न लगातार जारी है. मंडल प्रभारी ने कहा कि अगर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है और पीड़ित व्यापारी को सुरक्षा नहीं दी जाती है तो सपा व्यापार सभा सड़कों पर उतरकर आंदोलन को मजबूर होगी. प्रतिनिधिमंडल में सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, ओपी सोनकर, देवेंद्र यादव, शकील अहमद, मनोज द्विवेदी जिला महासचिव आदि लोग शामिल रहे।