अब करें 999 से 1099 रुपए में हवाई यात्रा
नई दिल्ली। स्पाइसजेट (Spicejet) Mega Monsoon Sale लाई है। इसके तहत यात्रियों को 999 रुपये में हवाई यात्रा करने को मिलेगी। यह ऑफर 1 अगस्त, 2021 से 31 मार्च, 2020 तक के लिए है। इसके लिए बुकिंग शुक्रवार से चालू हो गई है।
यात्री 30 जून तक इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं। यही नहीं Indigo और Vistara भी मात्र 1,099 रुपये में हवाई यात्रा का मौका दे रही हैं।
कंपनी के मुताबिक यह ऑफर हैदराबाद-बेलगाम, बेलगाम-हैदराबाद, चेन्नई-हैदराबाद, चेन्नई-बेंगलूरु सहित कुछ चुनिंदा डेस्टिनेशंस के लिए है। कंपनी टिकट बुक कराने पर Free फ्लाइट वाउचर भी दे रही है।
यह अधिकतम 1000 रुपये प्रति पीएनआर तक के मूल किराए के बराबर रकम का होगा। फ्री फ्लाइट वाउचर की वैलिडिटी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक की यात्रा के लिए है।
दिल्ली से चंडीगढ़ की इंडिगो की फ्लाइट के लिए किराया 1,099 रुपये से शुरू है। इसी तरह दिल्ली-लखनऊ और दिल्ली-इंदौर के लिए यह 1699 रुपये, दिल्ली-वाराणसी के लिए 1750 रुपये, दिल्ली-बागडोगरा के लिए 1849 रुपये और दिल्ली-जम्मू के लिए 1949 रुपये से शुरू होगा। दिल्ली-पटना और दिल्ली-रांची की उड़ानों के लिए इंडिगो की फ्लाइट्स का किराया 2050 रुपये से शुरू होगा।