दो सगे भाइयों को पहनाई जूतों की माला
बिजनौर के नगीना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम-प्रसंग के मामले में युवक व उसके भाई को जूतों की माला पहनाकर घुमाया गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने पीड़ित की तरफ से तीन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है।
हालांकि पीड़ित द्वारा थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में प्रेम-प्रसंग का जिक्र नहीं किया गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक ही बिरादरी के युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं मंगलवार को गांव के किसी व्यक्ति ने प्रेमी-प्रेमिका को एक साथ देखने का दावा किया।
इसके बाद लोगों ने प्रेमी के गले में जूतों की माला डालकर गांव में घुमाने का निर्णय लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को जब प्रेमी के गले में जूतों की माला डालकर घुमाया जा रहा था तो उसके बड़े भाई ने विरोध किया। इस दौरान लोगों ने उसके गले में भी जूतों की माला डाल दी। बताया गया कि गांव के किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।