किसान की हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित
हरियाणा पुलिस ने 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत के मामले की छानबीन करने के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है। व्यक्ति के परिवार का आरोप है कि बहादुरगढ़ में चार लोगों ने उसे आग के हवाले कर दिया था।
पुलिस ने पहले कहा था कि झज्जर जिले के कासरा गांव के मुकेश की गुरुवार को जलने की वजह से मौत हो गई थी और चार लोगों ने कथित रूप से उस पर कुछ पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पीड़ित के भाई की तहरीर के मुताबिक, चारों आरोपी लोग दिल्ली के पास टीकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का हिस्सा हैं।
किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को झज्जर के पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की थी। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दुग्गल ने कहा कि हमने एक डीएसपी की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया है।
सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हत्या का मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है और जांच की जा रही है तथा अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने कहा कि दो आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।