विभिन्न निगमों व समितियों में अब जल्द दायित्व वितरण
देहरादून। राज्य सरकार के अंतर्गत विभिन्न निगमों व समितियों में दायित्व की आस लगाए बैठे भाजपा नेताओं की यह साध जल्द पूरी होने की उम्मीद जगी है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की दिल्ली प्रवास के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल से हुई भेंट को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।
सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पिछली त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में बांटे गए दायित्व निरस्त कर दिए थे। केवल आयोग और किसी अधिनियम के तहत दिए गए दायित्व बरकरार रखे गए ।
तब ये कहा गया था कि जल्द ही दायित्व वितरित कर दिए जाएंगे। अप्रैल में इसे लेकर कसरत भी हुई, लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण यह संभव नहीं हो पाया।
अब जबकि विधानसभा चुनाव के लिए समय बहुत कम रह गया है तो सरकार इस मामले में फूंक-फूंककर ही कदम उठाएगी। ऐसा फार्मूला निकाला जा रहा है, जिससे दायित्व भी बंट जाएं और कहीं कोई नाराजगी का सुर भी न उभरे।