कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी देहरादून को भेजा ज्ञापन

ऋषिकेश। ऋषिकेश तहसील में ज़रूरतमंदों को बांटने के लिए रखें राशन के सड़ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों ज़िलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।

और कबीना मंत्री सूर्यवीर सिंह सजवान व एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कोरोना में लॉक डाउन को लेकर पिछले वर्ष व इस वर्ष भी ज़रूरतमंदों को वितरण के लिए ऋषिकेश तहसील में राशन स्टोर करवाया गया था।

परन्तु ऋषिकेश तहसील के स्टोर में राशन ज़रूरतमंदों को ना देकर वहीं रखा गया, जो सड़ गया है। ऐसे में कहीं ना कहीं प्रशासन की असंवेदनशीलता व लापरवाही नजर आती है। उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने की मांग की।

उन्होंने मामला तहसील से जुड़ा होने के कारण प्रकरण की जांच जिलास्तर से करवाए जाने की मांग की। प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि तहसील के स्टोर में राशन देने के मामले की जांच जोर से जोड़कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker