पुलिस एसआई भर्ती के लिए 15 लाख आवेदन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ओर नागरिक पुलिस और प्लाटून कमांडर (PAC) में उप-निरीक्षक (SI) के 9534 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन तारीख बढ़ाने की मांग हो रही है।
कोरोना महामारी का हवाला देते हुए कई उम्मीदवारों ने बुधवार को इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून थी। इस तारीख तक करीब 15 लाख उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं। इस भर्ती में सब इंस्पेक्टर के 9000 पद शामिल हैं। भर्ती बोर्ड आवेदन की तारीख एक बार बढ़ा चुका है।
आवेदन की अंतिम तिथि पहले 30 मई थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र बनवाने में दिक्तों व अन्य समस्याओं को देखते हुए इस 16 दिन के लिए अर्थात 15 जून 2021 के लिए बढ़ा दी गई थी।