पुजारा को कोसने वालों की सचिन तेंदुलकर ने जमकर लगाई क्लास
नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफ की है। इस दौरान तेंदुलकर ने पुजारा को कम स्ट्राइक रेट के लिए कोसने वालों की भी जमकर क्लास लगाई है।
पुजारा पिछले कई सालों से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के बैटिंग लाइन-अप का मजबूत स्तंभ साबित हुए हैं। तेंदुलकर का मानना है कि पुजारा की बैटिंग शैली भारतीय टीम की सफलता का अभिन्न अंग है, और ऐसे लोग उनकी आलोचना करते है, जिन्होंने उनके जितनी देश के लिए उपलब्धियां हासिल नहीं की हैं।
ऑस्ट्रेलिया में दमदार कोशिश के बावजूद पुजारा को अक्सर इस आलोचना का सामना करना पड़ता है कि वह काफी धीमी बल्लेबाजी करते हैं। तेंदुलकर ने कहा कि पुजारा को लेकर यह दृष्टिकोण गलत है।
उन्होंने इसके साथ ही साउथम्पटन में 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले कई मुद्दों पर बात की। तेंदुलकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए जो हासिल किया है, उसकी हमें सराहना करनी चाहिए।
यह हमेशा स्ट्राइक-रेट के बारे में नहीं होता है। टेस्ट क्रिकेट में आपको अपनी टीम में फिट होने के लिए अलग तरह का प्लान और अलग-अलग तरह के खिलाड़ियों की जरूरत होती है।’