संत ने कर ली आत्महत्या
मुंबई, मायानगरी मुंबई में आत्महत्या के एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहाँ एक बुजुर्ग साधु में सपने में आये गुरु के आदेश का पालन करते हुए आत्महत्या कर ली है।
मुंबई के घाटकोपर इलाके में जैन मंदिर में 71 वर्षीय एक साधु ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि साधु मनोहर लाल मुनि महाराज ने बुधवार की रात मंदिर में फांसी लगा ली।
अधिकारी ने बताया कि मौके से बरामद ‘सुसाइड नोट’ में साधु ने कथित तौर पर लिखा है कि ‘‘ उनके गुरु उनके सपने में आए थे और उनसे वापस आने को कहा क्योंकि पृथ्वी पर उनका काम अब पूरा हो गया है।’’
पुलिस उपायुक्त (जोन-7) प्रशांत कदम ने कहा, ‘कुछ भी संदिग्ध नहीं है। हमें ‘सुसाइड नोट’ मिला है और उसमें उन्होंने यह कदम उठाने के पीछे का कारण लिखा है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया और दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया गया है।