पुरुष हो रहें हैं ज्यादा कोरोना पॉजिटिव
कोरोना की दूसरी लहर में महिलाओं के मुकाबले पुरुष डेड़ गुना से ज्याद की दर से संक्रमित हुए। एक अप्रैल के बाद से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों में पुरुषों का प्रतिशत 62 है। जबकि इस दौरान कुल 38 प्रतिशत महिलाएं ही संक्रमित हुई हैं।
सचिवालय मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने राज्य में संक्रमण की स्थिति का पूरा ब्योरा रखा। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल के बाद राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुए कुल संक्रमित मरीजों में से 62 प्रतिशत पुरुष हैं जबकि 38 प्रतिशत महिलाएं संक्रमित हुई हैं।
राज्य में संक्रमण की दर पिछले कुछ समय से लगातार कम हो रही है और यह राहत की बात है। राज्य में दूसरी लहर के दौरान सबसे अधिक संक्रमण 30 से 39 आयु वर्ग को हुआ है। यह वर्ग में 24 प्रतिशत तक संक्रमण से प्रभावित रहा है। इसके बाद 40 से 49 वर्ष की आयु वर्ग के लोग सर्वाधिक संक्रमित हुए और इनका प्रतिशत 18 रहा है।