युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

बलरामपुर, बलरामपुर जिले में कुछ अज्ञात युवकों ने शौच के लिए घर से खेत पर गए सुधीर सिंह पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सुधीर आग की लपटों के साथ किसी तरह घर पहुंचा। परिजनों ने आनन-फानन में गंभीर अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान लखनऊ में ही झुलसे सुधीर ने दम तोड़ दिया।

पूरा मामला बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थानाक्षेत्र के डुमरी गांव का है। मृतक की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सुधीर सिंह सोमवार सुबह शौच के लिए घर से दूर राम प्रसाद यादव के गन्ने के खेत में पहुंचे थे। यहां पहले से घात लगाए बैठे दो व्यक्तियों ने पकड़ लिया। इसके बाद सुधीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जलते हुए हालत में सुधीर घर पहुंचे। परिजनों ने उन्हें पचपेड़वा में एक प्राइवेट क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के लिए ले गए। जहां से चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया।

लखनऊ में इलाज के दौरान बुरी तरह झुलसे सुधीर ने दम तोड़ दिया। इस मामले में चौकी इंचार्ज अजय कुमार पांडे ने बताया कि सुधीर सिंह सिद्धार्थनगर के थाना लोटन के रहने वाले थे। 20 वर्ष पूर्व इनकी शादी ग्राम डुमरी में आस नारायण सिंह की लड़की से हुई थी, तभी से सुधीर यही रहने लगे थे।

वहीं घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल और सीओ तुलसीपुर सहित घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से पूछताछ की। साथ ही जांच के आदेश देते हुए दबंगों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker