चोरी के आरोप में सिख समुदाय के युवक की पिटाई
भरतपुर, राजस्थान के भरतपुर जिले के सीकरी में दो दिन पहले आधा दर्जन लोगों ने सिख समुदाय के युवक की पिटाई की। गुरु सेवक निवासी इस युवक पर मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।
इसके बाद जमकर पिटाई की। इसके बाद में पुलिस के हवाले कर दियाए जहां पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं इस युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया एजिसके बाद पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए पिटाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है एजबकि इसमें दो अन्य फरार हैं एजिनकी तलाश जारी है ।
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने कहा कि पुलिस ने वीडियो की जानकारी के बाद इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैए बाकी अन्य दो की तलाश की जा रही है।