छोटे भाई को कुल्हाड़ी से मार डाला
उन्नाव, उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वहीं वारदात के बाद आरोपी की पत्नी ने भी जहर खा लिया। आनन-फानन में उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।
एक साथ परिवार के दो सदस्यों की मौत पर गांव में मातम छा गया। एएसपी ने बताया कि हत्या के आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना आसीवन थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव की है। मंगलवार को हैंडपंप में पानी भरने के दौरान बड़े भाई शिव मोहन और राम मोहन में विवाद हो गया था। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला किसी तरह शांत करा दिया था।
लेकिन शिवमोहन का गुस्सा ठंडा नहीं पड़ा। खेत की तरफ जाते समय राम मोहन पर बड़े भाई ने पीछे से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि छोटे भाई को संभलने का मौका नहीं मिला और उसकी जान चली गई।
वहीं ग्रामीणों को आता देखकर आरोपी शिव मोहन मौके से भाग निकला। रास्ते में उसने छोटे भाई की पत्नी सीता को भी जान से मारने का प्रयास किया। लेकिन उसने तालाब में कूदकर अपनी जान बचाई।
शिव मोहन वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी कहानी बताते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।
इधर देवर की हत्या के बाद आरोपी की पत्नी पूनम ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे लेकर मियागंज स्वास्थ्य केंद्र गए। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार की देर शाम उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
बेटे और बहू की मौत के बाद मां शशिप्रभा का रो-रोकर बुरा हाल था। एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।