यूपीपीसीएस की जून में होने वाली परीक्षाएं टलीं

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2021 की प्रारंभिक परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की PCS प्रारंभिक परीक्षा 2021 और जून में होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

इसके यूपीपीसीएस की वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र के अनुसार इन परीक्षाओं की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

इस नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि  जून 2021 में होने वाली सहायक वन रक्षक और वन अधिकारी परीक्षा 2021 और प्रवक्ता परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2020 को अग्रिम आदेश तक स्थगित किया गया है।

आपको बता दें कि एसडीएम के 53 पदों समेत पीसीएस के कुल 538 पदों के लिए 6,91,173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आपको बता दें कि इस परीक्षा ते लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी को शुरू हुई थी।

इससे पहले आयोग ने कोरोना संकट को देखते हुए मई में प्रस्तावित दो परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के तहत 23 मई को प्रस्तावित प्रधानाचार्य श्रेणी 2, उप प्रधानाचार्य व सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2019 और 30 मई को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित किया गया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker