वॉन्टेड’ की सीक्वल है Radhe?
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने फैंस से किया वादा हमेशा निभाते है। इस बार भी देश के कोविड-19 की दूसरी लहर की चपेट में होने के बावजूद अपनी फिल्म ‘राधे : यॉर मॉस्टवॉन्टेड भाई को ईद पर रिलीज करने का फैसला किया है।
ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है, वहीं इसे लेकर दर्शकों की एक्साइमेंट बढ़ती दिखाई दे रही है। इस फिल्म के एक्शन सीन्स से लेकर कहानी तक की चर्चाएं हैं।
कई रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान की ये अपकमिंग फिल्म 2009 में रिलीज हुई ‘वॉन्टेड’ की सीक्वल है। इसे लेकर हाल ही में सलमान खान ने खुद सच्चाई बता दी है।
सलमान की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘राधे’ 13 मई को ओटीटी के साथ-साथ मल्टीपल प्लैटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में सलमान मुंबई में मादक पदार्थों के गिरोह से निपटने वाले एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
‘राधे’ को लेकर ऐसी अटकलें थीं कि ये फिल्म 2009 में आई फिल्म ‘वॉन्टेड का सीक्वल है, क्योंकि ‘वॉन्टेड’ में सलमान का किरदार कुछ ऐसा ही था और इसका नाम भी राधे था।
वहीं इन कयासों पर सलमान ने साफ किया कि ये एक नई कहानी है। इसमें सिर्फ किरदार का नाम एक है, इसके साथ ही इस फिल्म का ‘राधे’ भी अपने किए कमिटमेंट पूरे करता है।