महाराष्ट्र में 18-44 वालों को नहीं लगेगी वैक्सीन , राज्य में वैक्सीन की हुई कमी

मुंबई : लगातार टीके की किल्लत का दावा करने वाले महाराष्ट्र में 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण रोक दिया गया है। राज्य सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने 18 से 44 साल के लोगों के लिए फिलहाल टीकाकरण इसलिए रोक दिया है क्योंकि इस आयु वर्ग के लिए मौजूद वैक्सीन के स्टॉक से 45 या उससे ऊपर की उम्र वालों को टीका लगाया जाएगा। हालांकि, टीकाकरण कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि फिलहाल 18 से 44 साल वाली आयु के लोगों के लिए 2.75 लाख टीके बचे हैं, इनका इस्तेमाल फिलहाल 45 या उससे ज्यादा उम्र वालों के लिए किया जाएगा। फिलहाल लोगों को टीके की दूसरी खुराक देना अहम है। राज्य में 21 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगनी है। इनमें से 16 लाख को कोविशील्ड की डोज लगेगी। टोपे ने बताया कि केंद्र की ओर से 45 साल से ऊपर आयु सीमा वालों के लिए हो रही टीके की आपूर्ति में देरी की वजह से यह फैसला लिया गया है। राजेश टोपे ने कहा कि अगर नियमित समय पर टीके की दूसरी खुराक नहीं ली जाती है तो इससे टीके का असर कम हो सकता है। इसलिए राज्य में 18 से 44 साल की आयु वालों के लिए मौजूद वैक्सीन को अब 45 से ऊपर वालों के लिए डाइवर्ट किया जाएगा। फिलहाल 18 से 44 साल के जो लोग वैक्सीन लेना चाहते हैं, उनके लिए टीकाकरण स्थगित किया जा रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker