पीएसएसएसबी में जेल वार्डर और मैट्रॉन के 847 पदों पर भर्ती
पंजाब अधीनस्थ सर्विस चयन बोर्ड (PSSSB) ने जेल वार्डर और मैट्रॉन के 847 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पंजाब सरकार की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी पीएसएसएस की ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई 2021 है। इस भर्ती में 10+2 पास यानी इंटर पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। पीएसएसएसबी की इस भर्ती के जरिए 847 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।
आवेदन की अंतिम तिथि को शाम 5 बजे तक ही आवेदन लिंक एक्टिव रहेगा, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि आखिरी तिथि से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
आवेदन शुल्क – सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपए, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 250 रुपए और आश्रितों व एक्स सर्विसमेन के लिए 200 रुपए निर्धारित हैं। आवेदन शर्तों व अन्य जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।