आईआईटी धनबाद में कई पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी
आईआईटी आईएसएम धनबाद ने एसीआईसी कंपनी में पूर्णत: अस्थायी बहाली के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 15 मई तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इनमें सीईओ (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर), एकाउंट एग्जीक्यूटिव, मैनेजर इनोवेशन, मैनेजर प्लानिंग एंड ऑपरेशन के साथ तीन यंग प्रोफेशनल का पद शामिल है।
नियुक्ति प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी। आईआईटी आईएसएम धनबाद ने छात्रों व शिक्षकों के बीच इनोवेशन, इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम बढ़ा दिया है।
आईआईटी धनबाद ने अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर (एसीआईसी) की स्थापना करते हुए एसीआईसी आईआईटी आईएसएम फाउंडेशन नाम कंपनी सेक्शन आठ के तहत बनाई है। यह कंपनी अगले पांच वर्षों के लिए नीति आयोग व आईआईटी धनबाद से फंडेड होगा।
जानकारों का कहना है कि आईआईटी धनबाद ने इस संबंध में अस्थायी नियुक्ति संबंधी विज्ञापन जारी कर दिया है। सीईओ का पद तीन वर्ष का होगा। प्रत्येक महीने 65 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा।
सीईओ को एसीआईसी के तहत इनक्यूवेटर के सभी कार्यों का नेतृत्व करना, रणनीति बनाना, रणनीति को दिशा प्रदान करने समेत अन्य कार्य करने होंगे। मैनेजर इनोवेशन व मैनेजर प्लानिंग एंड ऑपरेशन का वेतन 50 हजार, एकाउंट एग्जीक्यूटिव का वेतन 40 हजार रुपए प्रति महीना निर्धारित किया गया है।
वहीं यंग प्रोफेशनल को 30 हजार रुपए प्रत्येक महीना वेतन दिया जाएगा। कंपनी का संचानल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की ओर से किया जाएगा। दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के संचालन के लिए सीईओ समेत अन्य पदों पर नियुक्ति की जा रही है। इंटरप्रेन्योरशिप व इनोवेशन को बढ़ावा देने व बुनियादी ढांचे को बेहतर करते हुए विभिन्न सुविधा प्रदान किया जाएगा।