सेंसेक्स में 440 अंकों की गिरावट, 15000 के नीचे बंद हुआ निफ्टी
मुंबई : आज हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 440.76 अंक टूटकर 50,405.32 अंक पर निफ्टी 142.65 अंक के नुकसान से 14,938.10 के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में बिकवाली के जोर पकड़ने से 440 अंक से अधिक नीचे आ गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15,000 अंक से नीचे चला गया। अन्य एशियाई बाजारों में भी कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बाजार जानकारों का कहना है कि अमेरिका में बॉन्ड बाजार में लगातार उठापटक जारी रहने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। इस दौरान सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक, पावर ग्रिड और एचडीएफसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 21 शेयरों में गिरावट पर बंद हुए।
एशिया के अन्य शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार गिरावट का रुख रहा। वॉल स्ट्रीट में बॉंड बाजार में बढ़ते प्रतिफल को लेकर निवेशकों में चिंता बढ़ी है। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी बाजार में बॉंड में मंदी लाने वालों और इक्विटी के तेजड़ियों के बीच खींचतान जारी है। इसके चलते नास्डैक बाजार रिकार्ड ऊंचाई से 10 प्रतिशत नीचे आ गया।