हमीरपुर: अवैध मौरंग का कारोबार जारी
कुरारा, थाना क्षेत्र में अवैध मौरम का धंधा चल रहा है। वही बिना एम एम11 के ट्रैक्टर ट्रॉली से मौरम ले जाने का व्यवसाय फल फूल रहा है। वही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
थाना क्षेत्र के बेरी ,कण्डोर , पारा ,पतारा आदि गाँवो से बेतवा नदी के किनारे से अवैध मौरम खनन व परिवहन का कार्य ट्रैक्टर ट्राली द्वारा रात दिन किया जा रहा है।बिना रायल्टी के मौरम भरकर ट्रैकटर ट्रॉली से ग्रामीण क्षेत्र में बिक्री की जा रही है।
वही आज एक ट्रैक्टर ट्रॉली में मौरम ले कर जाते समय खनिज विभाग की टीम ने पकड़ा वही चालक से एम एम11 माँगने पर वह नही दिखा सका । तथा ट्रैक्टर ट्रॉली को थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है।