हमीरपुर: बहला फुसलाकर कर ले जाने की तहरीर दर्ज
कुरारा, थाना क्षेत्र के खरौंज गाँव निवासी ग्रामीण ने दो पुत्रियों को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की तहरीर थाने में एक युवक के खिलाफ दी है । वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के खरौंज गाँव निवासी बाकर पुत्र दीन मोहम्मद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरी दो पुत्रियों नगीना 20 वर्ष व खुशनुमा 16 वर्ष को 21 फरवरी को जनपद जालौन के कदौरा थानाक्षेत्र के करमचंद पुर गाँव निवासी शानू पुत्र मुस्तताक अली बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है। पीडित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।