कभी विदेशी कंपनियां बुलाने वाले कर रहे हैं कृषि सुधारों का दुष्प्रचार : प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के बहराइच में राजा सुहेलदेव स्मारक का शिलान्यास करते हुए किसान आंदोलन, बंगाल चुनाव से लेकर यूपी तक के सियासी गणित को साधा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, ‘कभी विदेशी कंपनियों को भारत में आने देने वाले लोग आज देसी कंपनियों के खिलाफ माहौल बना रहे हैं। किसानों के हित में बने कृषि कानूनों के खिलाफ भ्रम फैलाने में जुटे हैं। दुष्प्रचार कर रहे हैं। आज गांव का गरीब किसान देख रहा है कि उसके छोटे से घर और जमीन को बचाने के लिए कोई सरकार इतनी बड़ी स्कीम चला रही है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने स्वामित्व योजना के तहत गांवों में लोगों को अधिकार देने का काम किया है।’
इसके अलावा पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की सियासत को भी साधते हुए कहा कि देश के लिए जान न्योछावर करने वालों को वह जगह नहीं दी गई, जिसके वह हकदार थे। इतिहास बनाने वालों के साथ इतिहास लिखने वालों ने जो अन्याय किया है, उसे आज का भारत सुधार रहा है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजाद हिंद सरकार के पहले पीएम थे। क्या उनके योगदान को वह महत्व दिया गया, जो उन्हें मिलना चाहिए था। आज लाल किले से लेकर अंडमान निकोबार तक हमने उनकी पहचान को दुनिया के सामने रखा है।