हमीरपुर: वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत
कुरारा , कस्बा व थाना कुरारा के मनकी मोड़ पर वैन चालक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। वहीँ पुलिस ने शव को हमीरपुर भेज दिया है।
घायल चालक व एक सवारी को जिला अस्पताल भेजा गया है। शाम 7 बजे कस्बा कुरारा से नदेहरा थाना सुमेरपुर निवासी रवि पुत्र रमेश 25 वर्ष अपनी बाइक से कदौरा की तरफ जा रहा था।
तभी मनकी तिराहा के पास वैन चालक राजेश पुत्र भिखारी निवासी खरेहटा थाना कुरारा ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार डिवाइडर से टकरा कर सड़क में गिर गया तथा सिर में गंभीर चोट लग जाने से मौके पर मौत हो गई। तथा चालक व उसके साथ बैठा रामौतार 55 वर्ष
गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर घायलों व मृतक को जिला अस्पताल भेजा है।