कोविड फ्री हो रहा इंडिया, आंकड़ों में देखें देश की कोरोना पर जीत
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने को भारत में वैक्सीनेशन तो जारी है, साथ ही लोग अब यह जान चुके हैं कि कैसे रोजमर्रा की प्रैक्टिसों से उसे हराया जा सकता है। देश कोरोना से जंग किस कदर जीत रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब न सिर्फ दैनिक कोरोना केस कम आ रहे हैं, बल्कि कई दिनों से तो कई जिलों में मामला आया ही नहीं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 147 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 7 दिनों से कोरोना वायरस का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।
कोरोना वायरस पर 23वीं ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी दी कि देश के 147 जिलों में 7 दिनों से कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं, 18 ज़िलों में 14 दिनों से कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है और 21 ज़िलों में 28 दिनों से कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने आगे कहा कि देश के 70 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ महाराष्ट्र और केरल के हैं। देश में अब तक ब्रिटेन वाले वायरस के कुल 153 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस पर 23वीं ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री एस.जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी ने हिस्सा लिया। अगर देश में कोरोना वायरस के लेटेस्ट आंकड़ों पर गौर करें तो भारत में आज यानी गुरुवार को एक दिन में कोविड-19 के 11,666 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,07,01,193 हो गए। वहीं 123 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,847 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 1,73,740 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,03,73,606 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, देश में टीकाकरण की बात करें तो भारत में अब तक 23 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लग गई है। कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) के खिलाफ टीका लेने वाले स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन श्रमिकों की कुल संख्या बुधवार शाम को 23 लाख को पार कर गई, जिनमें से ड्राइव के बारहवें दिन में 2,99,299 टीकाकरण किए गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार शाम 6 बजे तक 5,308 सत्रों के माध्यम से टीकाकरण करने वालों में से 79% पांच राज्यों कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से थे। टीकाकरण ड्राइव के बारहवें दिन टीकाकरण के बाद कुल 123 रिएक्शन होने की घटनाएं दर्ज की गईं। कुल मिलाकर, अब तक 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो टीकाकरण के मुकाबले 0.0007% है। और कोविड-19 का टीका लेने के बाद कुल नौ लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इनमें से कोई भी मौत टीकाकरण से नहीं हुई है।
भारत दो शॉट्स के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा है- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) का ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन कोविल्ड और स्वदेशी रूप से विकसित भारत बायोटेक के कोवैक्सिन। अभियान के पहले चरण में 30 मिलियन स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जाना है, जबकि दूसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 50 वर्ष से कम उम्र के बीमार लोगों को।