हमीरपुर: पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर वार्ड के वासी परेशान
कुरारा, कस्बा के वार्ड नंबर 3 में फोर लाइन किनारे नाला निर्माण कार्य होने पर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बाधित होने पर वार्ड के वासी पानी के लिए हाय तौबा मचा रहे हैं।
कस्बा के फोर लाइन किनारे वार्ड नंबर 3 में नगर पंचायत द्वारा नाला निर्माण कार्य होने से उपभोक्ताओं के कनेक्शन टूट जाने से वार्ड के लोगों को 1 माह से पानी किल्लत से जूझना पड़ रहा है।
वार्ड निवासी रघुनंदन पर्वत शिवदयाल छुट्टन कपिल सिंह योगेश सचान आदि ने बताया कि 1 माह से पानी दूरदराज से हेडपंप से लाना पड़ रहा है इस शहर में इस शीतलहर में घर से निकलना मुश्किल हो रहा है वही पीने के पानी के लिए काफी किल्लत झेलनी पड़ रही है ।
नगर पंचायत कार्यालय हुआ जल संस्थान के कर्मियों से कई बार फरियाद करने के बावजूद भी समस्या का निदान नहीं किया गया वार्ड वासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि पेयजल आपूर्ति व्यवस्था शुरू कराई जाए।
जब इस बाबत में जल संस्थान के लिपिक राजेंद्र प्रसाद से बात कि उन्होंने बताया कि पाइप लाइन में काम चल रहा है कल तक आपूर्ति शुरू हो जाएगी।