वन दरोगा कटवा रहे हैं हरे वृक्षों को
सुनील कुमार निगमपत्रकार
बीमार हमीरपुर 17 जनवरी 2021 ग्राम बाधुरबुजुर्ग के जंगल में अवैध कटान के संबंध में वनसिपाही के द्वारा जंगल की कटान करवाई जाती है और साथ में वन दरोगा परमात्मा दीन भी हरे वृक्षों को कटवा रहे हैं साथ में प्रदूषण खराब कर रहे हैं ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए ।