कोरोना अपडेट भारत : जानिए कितने नए मामले आये सामने
नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 15 हजार 590 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 1 करोड़ 5 लाख 27 हजार 683 हो गए हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में ही भारत में कोरोना की वजह से 191 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1 लाख 51 हजार 918 पर पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 2 लाख 13 हजार 27 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं, 1 करोड़ 1 लाख 62 हजार 738 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।
शनिवार से शुरू होगा देशभर में टीकाकरण अभियान भारत के ज्यादातर राज्यों ने 16 जनवरी से शुरू हो रहे पहले चरण के टीकाकरण के लिए कमर कस ली है। पश्चिम बंगाल में जहां सबसे ज्यादा 93 हजार 500 टीके कोलकाता को आवंटित किए गए हैं, वहीं महाराष्ट्र में नागपुर मंडल को 1.14 लाख वैक्सीन की पहली खेप पहुंचा दी गई है। मध्य प्रदेश में भी पहले चरण के लिए कुल 5.06 लाख कोविशील्ड टीके की आपूर्ति की जा चुकी है।