हमीरपुर: ग्रामीण के पास से गांजा बरामद
कुरारा, हमीरपुर , थाना क्षेत्र के बेरी चौकी इंचार्ज ने बीती शाम की सूचना पर ककरौऊ वबेरी के मध्य जा रहे ग्रामीण के पास से गांजा बरामद कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
क्षेत्र के बेरी चौकी इंचार्ज विवेक तिरपाठी हमराह दीपक के साथ गस्त पर थे । तभी मूखबिर से सूचना मिली कि बेरी के बाहर इंटर कॉलेज के पास एक व्यक्ति झोले में कुछ लेकर बेरी जा रहा है तब जाकर उसको पकड कर तलाशी ली गई तो झोले में रखा गांजा बरामद हुआ। इसके पास से एक किलो 250 ग्राम सूखा गांजा बरामद किया। आरोपी सुरेंद्र उर्फ राजू पुत्र अमर सिंह निवासी लहरा के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तथा आज चालान कर जेल भेजा गया है।