हमीरपुर: खसरा से पीड़ित व्यक्ति को नहीं मिल पा रहा इलाज
कुरारा , हमीरपुर 9 दिसम्बर विकास खण्ड क्षेत्र के बेरी गांव में खसरा से पीड़ित व्यक्ति को इलाज नहीं मिल पा रहा है। वही लोग उसको देवी निकलना मा न रहे हैं।
क्षेत्र के बेरी गांव निवासी शिवनारायण 38 वर्ष पुत्र जागेश्वर पाल ने बताया कि उसके बदन में बड़ी माता निकली है। जिसका पी एच सी मे इलाज नहीं मिल रहा है। इससे वह परेशान है। उसने इलाज किये जाने की मांग की है।