हमीरपुर: मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ
विधायक युवराज सिंह, मिशन शक्ति के प्रभावी क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी /विशेष सचिव ,सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग आईएएस प्रियंका निरंजन ने जन जागरूकता अभियान रैली/ एलईडी वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया।
हमीरपुर। महिलाओं / बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं स्वावलंबन संबंधी 17 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले “मिशन शक्ति” अभियान का शुभारंभ मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत जयंती राजपूत , मा0 सदर विधायक युवराज सिंह, मिशन शक्ति के प्रभावी क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी /विशेष सचिव ,सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग आईएएस प्रियंका निरंजन ने जन जागरूकता अभियान रैली/ एलईडी वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया।
ज्ञात हो कि यह जन जागरूकता रैली/ एलईडी वैन जनपद की सभी तहसीलों ,ब्लॉको व ग्राम पंचायतों में जाकर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन से संबंधित विभिन्न योजनाओं, प्रावधानों हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगी। जिसमें 1090 वीमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन ,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ,112 पुलिस आपातकालीन सेवा ,1098 चाइल्ड लाइन ,102 स्वास्थ्य सेवा ,108 एंबुलेंस सेवा आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार शामिल है।
इसके अतिरिक्त यह जागरूकता रैली / वैन महिलाओं के उत्थान हेतु संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान , चिकित्सा सुविधा संबंधी मातृ वंदना योजना ,जन आरोग्य योजना, पुलिस सहायता संबंधी जानकारी ,निराश्रित महिला पेंशन योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा अन्य योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करेंगी।
मिशन शक्ति का यह अभियान शारदीय नवरात्रि 2020 से प्रारंभ होकर बासंतिक नवरात्र 2021 तक कुल 180 दिन तक चलेगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक माह 07 दिन तक विशेष अभियान चलेगा। अक्टूबर माह का यह विशेष अभियान 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ,पुलिस अधीक्षक एनके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केके वैश्य, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ,जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज ,जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ,सभी विभागों में कार्यरत महिला अधिकारी /कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
ब्यरो चीफ हरिओम धुरिया।