हमीरपुर:फिट हेल्थ वर्कर अभियानष् शुरूए स्वास्थ्य कर्मियों की हुई जांच

कोरोना संक्रमण से सीधा मोर्चा लेने वालों की हो रहीं हैं जांचें

0 सब सेंटर, सीएचसी और पीएचसी स्तर पर भी शुरू हुई जांचें

0 फिट स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेंगे अवार्ड और सर्टिफिकेट

हमीरपुर कोरोना संक्रमण से मोर्चा लेने वाले स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन वर्करों का ‘फिट हेल्थ वर्कर अभियान’ के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शुरू किया गया है। अभियान 23 अक्टूबर तक चलेगा। जनपद के समस्त सब सेंटर, सीएचसी, पीएचसी स्तर पर फ्रंट लाइन वर्करों की सेहत की जांच होगी। फिट वर्कस को अवार्ड और सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सीधे तौर पर फ्रंट लाइन वर्करों के प्रभावित होने की ज्यादा संभावना रहती है। लिहाजा इस खतरे को कम करने के उद्देश्य से गांधी जयंती 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक फिट हेल्थ वर्कर कैंपन चलाया जा रहा है, जिसके तहत शहरी एवं ग्रामीण इलाकों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहू, आशा संगिनी, एएएन, सीएचओ, लैब टेक्नीशियन और सहायक लैब टेक्नीशियन के स्वास्थ्य की जांच हो रही है।

मुख्य रूप से गैरसंचारी रोगों की पहचान के लिए सभी फ्रंट लाइन वर्करों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कराया गया है। इसमें इन फ्रंट लाइन वर्करों की डायविटीज, हाइपरटेंशन और तीन प्रकार के कैंसर मुंह, गर्भाशय और स्तन कैंसर की जांच की जा रही है, जांच के दौरान फिट मिलने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को अवार्ड और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जबकि रोगग्रस्त मिलने वालों को कोरोना ड्यूटी से अलग रखा जाएगा।

जिला सामुदायिक कार्यक्रम प्रबंधक (डीसीपीएम) मंजरी गुप्ता ने बताया कि जिले में 904 आशा बहू, 43 आशा संगिनी, 1500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 40 सीएचओ, 250 एएनएम, 8 लैब टेक्नीशियन और 18 सहायक लैब टेक्नीशियन हैं, जो सीधे तौर पर कोरोना संक्रमण का सामना करते हुए अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर तक चलने वाले फिट हेल्थ वर्कर अभियान की यहां भी शुरुआत हो चुकी है। बृहस्पतिवार को जनपद में 38 फ्रंट लाइन वर्करों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें सभी फिट मिले हैं।

 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker