हमीरपुर : परिवहन विभाग की लापरवाही, ठूंस ठूंस कर भर रहे सवारी
सरकारी विभाग ही गाइडलाइंस की उड़ा रहे धज्जियां
हमीरपुर) परिवहन विभाग द्वारा कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को ताक में रखकर सरकारी व प्राइवेट बसों में सवारियां ठूँस ठूंसकर भरी जा रही हैं जिससे लोगो के ज्यादा संक्रमित होने की संभावनाएं बढ़ रही हैं।
दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग-34 से मौदहा होकर गुजरने वाली हमीरपुर, महोबा व कानपुर डिपो बसों में सरकार की गाइडलाइन को नजरअंदाज करते हुए मनमानी तरीके से सवारी भर बड़ी मुसीबतों को दावत दे रहें हैं ऐसे समय में जहाँ शासन प्रशासन सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भारसक प्रयास कर आम जन मानस को जागरूक कर सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा है लेकिन सरकारी विभाग ही जब सरकार की गाइडलाइन को नजरअंदाज करते नजर आ रहें हैं जिससे जमीनी स्तर पर सरकार की गाइडलाइन को प्रशासन द्वारा पालन कराने का अंदाजा लगाया जा सकता हैं।
प्रदेश में भले ही कोरोना का प्रकोप ना थमा हो लेकिन सरकारी विभाग के कर्मचारियों को ही सरकार की गाइडलाइंस पालन करने व कोरोना का है जरा भी नहीं रह गया है सरकारी व निजी बसों में नियत सवारियों से कहीं अधिक सवारियां ठूंस ठूंसकर कर भरी जा रही है भले ही सरकारी बसों में तकरीबन 60 सवारियां बैठने का स्थान होता है लेकिन यहां तो उससे भी कहीं ज्यादा सवारियां बिठाई जा रही हैं जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और भी बढ़ सकता है।