हमीरपुर : आग से खाक हुआ गरीब का आशियाना
रो रो कर बुरा हाल
मौदहा(हमीरपुर) कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की मध्यरात्रि अज्ञात कारणों से लगी आग ने गरीब का आशियाना जलाकर खाक कर दिया तथा घर में रखी गृहस्ती सहित सब कुछ जलकर खाक हो गया।
जिससे अब पीड़ित परिवार के पास एक समय का भोजन जुटा पाना भी मुश्किल हो गया है।
कोतवाली क्षेत्र के उरदना निवासी रामखिलावन पुत्र मुन्नीलाल के घर में शुक्रवार की मध्यरात्रि अज्ञात कारण के चलते आग लग गई जिससे घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया अब यह परिवार भुखमरी का शिकार हो गया है।
पीड़ित मुखिया अपने घर के बाहर लेटा हुआ था और बांकी सदस्य किसी जरूरी कार्य से अपने रिश्तेदारी में बांदा गए हुए थे अचानक आग लग जाने से मजदूर गृह स्वामी सोता ही रहा और मजदूर का पूरा आशियाना व खाने-पीने की सामग्री जलकर स्वाहा हो गई शोर-शराबे के बाद उसकी भी नींद खुल गई लेकर लेकिन जब तक उसका का आशियाना जलकर खाक हो चुका था ग्भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन घर में गृहस्थी का कोई भी सामान सुरक्षित नहीं बच सका हालांकि मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सहित तमाम समाजसेवियों ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।