हमीरपुर : नहाने गए किशोर की पानी में डूबकर मौत
घर में पसरा मातम

हमीरपुर। बेतवा नदी नहाने गये चार किशोर जिसमें से एक किशोर के गहरे पानी में जाने से डूबकर मौत हो गई।
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर के शव को बाहर निकाला। घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा है।
कुरारा थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी शिवा पुत्र जगभान सिंह उम्र 12 वर्ष अपने तीन अन्य साथियों जिनमे रहमान, सोहेल, व एक अज्ञात के साथ दोपहर करीब 11 बजे बेतवा नदी में नहाने गए थे तभी शिवा गहरे पानी मे चला गया। शिवा को गहरे पानी मे जाता देख दूसरे ने शोर मचाकर उसे बचाने प्रयास किया।
जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे जब तक किशोर तेज बहाव के चलते गहरे पानी में चले जाने के कारण उसे बचा नहीं सके।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन के बाद किशोर को निकाल लिया। शिवा आर एन गुरुकुल कुरारा कस्बे में कक्षा चार में पढ़ाई कर रहा था।
कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद होने से वह अपने गांव में रह रहा था। इस घटना की जानकारी होते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वहीं मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक शिवा के कोई भी मामा नही है जिसके चलते शिवा जन्म से अपने नाना बाबू सिंह के यहाँ ही रहता और यही रहकर पढ़ाई लिखाई करता था।
इस घटना से जहा पूरे गांव में कोहराम है वही माँ उर्मिला सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।