हमीरपुर : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना पड़ा महंगा
देवी देवताओं पर की थी अभद्र टिप्पणी
कुरारा। कुरारा मे कट्टरपंथी को हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडना पडा भारी जिसका बहुसंख्यक समाज ने किया विरोध कस्बा कुरारा मेन बाजार निवासी शोएब खान पुत्र उस्मान खान ने 10 अगस्त शाम 10:42 pm को फेसबुक में करोड़ों हिंदू को ठेस पहुंचाने बाली एक ऐसी पोस्ट डाली गई जिससे बहुसंख्यक समुदाय के लोगो ने रोष व्यक्त किया गया कस्बा निवासी अमित सिंह सुशील सोनी विवेक पालीवाल अमित यादव विश्वदीपक त्रिपाठी आदि लोगो ने थानाध्यक्ष कुरारा को लिखित शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने शोयब को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि संबंधित धाराओ में कार्यवाही कर शोएब को जेल भेजा जाएगा।
✒️✒️कामेन्द्र सिंह कुरारा✒️✒️