हमीरपुर : सड़क बनाने की मांग को लेकर महिलाओं ने काटा हंगामा
2 घंटे तक नगर पंचायत में चला हंगामा
भरुआ सुमेरपुर। लगातार हो रही बारिश से कच्चे रास्ते में हुए जलभराव से आवागमन बाधित होने से सुमेरपुर कस्बे के बसंत नगर के वार्ड संख्या 5 के लोगों का धैर्य जवाब दे गया.
सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने पुरुषों के संग नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर सड़क बनवाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा.
लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कस्बे के कई वार्डों में जल भराव हुआ है.
बगैर नाली खडंजा के रास्तों से गुजरना दूभर हो गया है. सुमेरपुर कस्बे के बसंत नगर में पंप संख्या दो के पास से धर्मपाल के मकान तक कच्चा रास्ता है.
इसी रास्ते से सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है. गुरुवार की दोपहर में एक वृद्धा इस रास्ते से गुजरते समय फिसल कर कीचड़ में जा गिरी.
इससे लोगों का धैर्य जवाब दे गया और सैकड़ों की तादाद में एकत्र हुई महिला पुरुष नगर पंचायत कार्यालय मे सड़क बनवाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया.
कुछ महिलाएं कार्यालय गेट पर धरने पर बैठ गई और नगर पंचायत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
महिलाओं का यह हंगामा नगर पंचायत में करीब 2 घंटे तक चला.
बाद में सड़क बनाने का ज्ञापन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को सौंपा.
अधिशासी अधिकारी का आश्वासन पाकर महिलाएं पुरुषों के साथ घरों को लौट गई।