हमीरपुर : युवक को ट्रक ने मारी टक्कर
भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के विदोखर मेदनी में खेतों से काम करके बिना हेलमेट लगाए बाइक से घर वापस आ रहे एक युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी।
वह गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर किया गया है।
विदोखर मेदनी निवासी किसान शिवप्रसाद पाल का पुत्र शैलेंद्र (28) खेतों में काम करने के बाद गुरुवार को शाम करीब 4:00 बजे बाइक से बिना हेलमेट लगाए घर वापस आ रहा था।
सड़क किनारे जा रहे इस युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया।
वहीं ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर भाग निकला।