हमीरपुर : बीडीओ का आदेश बेअसर, नहीं संरक्षित हुए अन्ना गोवंश
भरुआ सुमेरपुर। दो दिन के अंदर सभी पंचायतों में प्रत्येक दशा में अन्ना गोवंश बंद कराने का खंड विकास अधिकारी का आदेश बेअसर हो गया है.
किसी भी पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान ने बीडीओ के आदेश का अनुपालन नहीं किया है.
अन्ना गोवंश संरक्षित ना होने से किसानों की खरीफ की फसलों को करारा झटका लग रहा है.
किसान फसलें बचाने के लिए बरसात के सीजन में खेतों में रहकर रतजगा करने को मजबूर हो रहा है.
गत सोमवार को किसानों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अन्ना गोवंश संरक्षित करने की मांग की थी.
बीडीओ में 2 दिन के अंदर गोवंश संरक्षित कराने का आश्वासन दिया था. इसके बाद सोमवार को हुई सचिवों की बैठक में पत्र जारी करके सभी को 2 दिन में अन्ना गोवंश संरक्षित कराने के निर्देश दिए गए थे.
परंतु किसी भी पंचायत में 2 दिन गुजर जाने के बाद भी अन्ना गोवंश संरक्षित नहीं किया गया है.
इससे किसान बेहद परेशान है. प्रभारी खंड विकास अधिकारी सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सभी सचिवों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
अगर अन्ना गोवंश बंद नहीं किया गया है तो रक्षाबंधन के बाद गांव गांव जाकर निरीक्षण के उपरांत सचिव व प्रधानों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. ला
किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी।