हमीरपुर : मकान के सामने जबरन दरवाजा बनाने से मना करने पर की अभद्रता
थाना विवारहमीरपुर हमीरपुर थाना बिवार के चंदौली गांव का छोटे पुत्र बाबादीनके मकान के सामने परिवार का गंगा प्रसाद जबरन दरवाजा बना रहा है उसके मना किए जाने पर अभद्रता करने लगा है विरोध किए जाने पर गंगा प्रसाद ने उसके साथ मारपीट कर दी है पुलिस गंगा प्रसाद को गिरफ्तार करके थाने पर ले आई है ।सुनील कुमार निगम पत्रकार विवार