महामारी के बीच सनी ने कोरोना शुरू की शूटिंग
लॉकडाउन में मिली छूट के बाद मनोरंजन इंडस्ट्री धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। सेलेब्स शूटिंग सेट पर लौट रहे हैं। हालांकि, सेट पर कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरती जा रही है।
इस बीच सनी लियोनी की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह शूटिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो में देखा जा सकता है कि सनी बैकग्राउंड डांसर्स के साथ डांस कर रही हैं।
खास बात यह है कि सनी के पीछे डांसर्स ने चेहरे पर मास्क पहन रखे हैं और वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही हैं लेकिन सनी लियोनी ने मास्क नहीं पहना है। फोटो में वह सिल्वर कलर की टॉप और मिनी स्कर्ट पहने हुए दिख रही हैं।
लंबे समय पर शूटिंग सेट पर लौटने को लेकर सनी लियोनी काफी खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, कौन कहता है कि काम करना मजेदार नहीं हो सकता। सनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह वेब सीरीज रागिनी एमएमस 2 में नजर आई थीं।
इसके अलावा सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने परिवार के फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।