नवविवाहिता की हत्या के आरोप में पति, रिटायर्ड दरोगा ससुर व सास गिरफ्तार

कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के व्यापार को कानपुर। चकेरी थानाक्षेत्र के कोयलानगर में शनिवार शाम नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला था। पिता ने हत्या का आरोप लगाकर चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने पति, रिटायर्ड दरोगा ससुर और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

औरैया के अजीतमल शाहपुर निवासी किसान बलराज सिंह ने 21 वर्षीय बेटी सुभी की शादी पिछली 18 फरवरी को कोयलानगर सीओडी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड दरोगा सूरज प्रकाश के बेटे आलोक चौधरी से की थी। बलराज का आरोप था कि शादी के बाद से पति समेत ससुरालीजन दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करते थे। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के शरीर में चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत का कारण स्पष्ट न होने से विसरा सुरक्षित किया गया है।

थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि सोमवार को पीएसी बाईपास के पास से पति आलोक चौधरी, रिटायर्ड दरोगा ससुर सूरज प्रकाश और सास सरला चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker