दामाद से अफेयर के चलते पति की हत्या, धान खेत में मिला शव

मधेपुरा में एक महिला ने दामाद से अफेयर के चलते अपने पति की हत्या करवा दी। एक साल पहले महिला ने अपने प्रेमी से 12 साल की नाबालिग बेटी की शादी करवाई। बाद में पति पर दामाद के नाम से जमीन रजिस्ट्री करवाने का दबाव देने लगी।

मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के खाड़ी गांव में पत्नी पर अपने प्रेमी दामाद और जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप लगा है। इस मामले में मृतक जसवंत यादव की मां उर्मिला देवी ने मुरलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर के मुताबिक अवैध संबंध के विवाद में बहु पुनीता देवी ने दामाद अमित कुमार और जीजा राजेश यादव के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या करवाई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सोमवार की सुबह बेलो पिपराही गांव में नहर किनारे जसवंत यादव (40) का शव बरामद किया था।

पति-पत्नी के बीच भरण पोषण का चल रहा था केस
मृतक की मां उर्मिला देवी ने बताया कि बहू पुनीता देवी गांव के ही अमित कुमार उर्फ गुरुदेव और अपने जीजा राजेश यादव से अवैध संबंध चल रहा था। मृतक जसवंत इसका विरोध करता था। इस कारण से पिछले तीन वर्ष से दोनों के बीच कोर्ट में भरण-पोषण भी चल रहा है। मृतक को बेटा नहीं है। केवल तीन बेटी है। आरोप है कि बहू ने अपनी 12 साल की नाबालिग बेटी की शादी भी प्रेमी अमित से करा दी थी। ताकि समाज को उन दोनों के बीच अवैध संबंध का पता ना चले।

एक बीघा जमीन लिखवाने का दे रही थी दबाव
मृतक की पत्नी एक बीघा जमीन अपने दामाद के नाम पर रजिस्ट्री करने का दबाव बना रही थी। जब जसवंत ने इसका विरोध किया और जमीन रजिस्ट्री करने से इनकार किया, तो पत्नी ने साजिश रच डाली। मां ने बताया 17 अगस्त की रात करीब 9 बजे बहू पुनीता ने सहयोगियों अमित कुमार उर्फ गुरुदेव, शुभम कुमार, अंशु कुमार और जीजा राजेश यादव के साथ मिलकर जसवंत को खाद लाने के बहाने घर से बाहर बुलाया। इसके बाद सभी ने मिलकर साजिश के तहत उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और शव को 5 किलोमीटर दूर नहर किनारे धान खेत में फेंक दिया।

दामाद से चल रहा था अवैध संबंध
सोमवार की सुबह सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद फोटो-वीडियो वायरल होते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम मधेपुरा सदर अस्पताल में कराया गया। मृतक के चचेरे भाई रामानंद यादव ने बताया कि काफी दिनों से महिला का अवैध संबंध गांव के ही अमित नाम के युवक से चल रहा था। इसे छुपाने के लिए उसने अपनी नाबालिक बेटी की शादी अमित की शादी करवा दी। वह मधेपुरा में बेटी दामाद के साथ किराए पर घर लेकर रहती थी। पति से उसका व्यवहार अच्छा नहीं था। कुछ दिन और कुछ दिन वह मधेपुरा शहर में रहती थी। घटना के दिन वह गांव में ही थी। मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मृतक की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी पत्नी पुनीता देवी, जीजा राजेश यादव और सहयोगी अंशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker