यूजी के 115 छात्रों का प्रवेश, आज आठ कोर्स की काउंसिलिंग

बिना गेट पास के काउंसिलिंग सेंटर में अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा। काउंसिलिंग के बाद निर्धारित शुल्क उसी दिन ऑनलाइन पेटीएम, गूगल पे, डेबिट कार्ड, यूपीआई आदि के माध्यम से जमा करना होगा। कैश में फीस नहीं जमा होगी।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को सत्र 2025-26 के बीकॉम, बीएफए, बीए (ऑनर्स) मास कम्युनिकेशन और बीम्यूज में कुल 115 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराकर प्रवेश पा लिया है। इन कोर्स की काउंसिलिंग मंगलवार को भी जारी रहेगी। वहीं, मंगलवार से लेकर 20 अगस्त तक बीसीए, बीए-एलएलबी, बीएससी (बायो), बीएससी (मैथ्स), बीबीए, बीसीए, बीलिब आईएससी और एमलिब आईएससी की काउंसिलिंग होगी।

विद्यापीठ प्रवेश सेल के सदस्य प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने बताया कि अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए ई-मेल और मेसेज भेजे गए हैं। ई-मेल में दिए गए लिंक पर जाकर अपना ई-मेल और जन्मतिथि लिखकर अभ्यर्थी अपना गेट पास डाउनलोड कर सकते हैं।

जिन अभ्यर्थियों को ई-मेल पर लिंक भेजा गया है, वे अपने सभी मूल प्रमाणपत्र, सभी की एक सेट फोटो स्टेट, छह पासपोर्ट साइज फोटो, कैटेगरी का अपडेटेड सर्टिफिकेट लेकर सुबह 10:30 बजे तक वाणिज्य संकाय भवन में आना होगा।

पीजीडीसीए की काउंसिलिंग स्थगित
पीजीडीसीए पाठ्यक्रम की 19-20 अगस्त को होने वाली काउंसिलिंग स्थगित कर दी गई है। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि नई तारीख अभी तक निर्धारित नहीं की गई है। जैसे ही फैसला होगा वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा।

बीबीए-बीसीए की काउंसिलिंग 19-20 और एमबीए की 21-22 अगस्त
बीबीए और बीसीए की काउंसिलिंग 19 और 20 अगस्त को कॉमर्स फैकल्टी में सुबह 11 बजे से होगी। यहीं पर 132 सीटों के लिए एमबीए की काउंसिलिंग 21 और 22 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker