चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विजेता भारतीय टीम पर धनवर्षा, BCCI ने किया इतने करोड़ रुपये देने का एलान

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। यह तीसरी बार रहा जब भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती। बीसीसीआई ने अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद इनामी राशि देने का एलान किया।
बीसीसीआई ने यह जानकारी दी टीम इंडिया को 58 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। ये इनामी रकम खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच और सपोर्ट स्टाफ को भी मिलेगी। बता दें कि टीम इंडिया ने इससे पहले आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में एक बार फिर 12 साल बाद भारत ने आईसीसी के टूर्नामेंट को अपने नाम किया।