BJP विधायक के बयान पर भड़का विवाद, जयराम रमेश ने जमकर सुनाया

कांग्रेस ने सोमवार को ओडिशा के विधायक जयनारायण मिश्रा की उस टिप्पणी को लेकर भाजपा पर हमला बोला जिसमें उन्होंने कहा था कि कोशल का ओडिशा का हिस्सा बनना एक ‘ऐतिहासिक’ भूल थी। साथ ही, इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की चुप्पी पर भी सवाल उठाया।
कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक्स पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की जिसमें दावा किया गया था कि एक कार्यक्रम में राज्य गीत ‘बंदे उत्कल जननी’ गाए जाने पर मिश्रा खड़े नहीं हुए थे।

जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, “प्रिय धर्मेंद्र प्रधान जी, आप अपने संबलपुर के साथी के बयानों और कार्यों पर चुप क्यों हैं, जो ओडिशा राज्य गीत ‘बंदे उत्कल जननी’ गाए जाने पर खड़े नहीं हुए।”
क्या था भाजपा विधायक का बयान
बता दें, वरिष्ठ भाजपा विधायक जयनारायण मिश्रा ने शनिवार को कहा था कि 1936 में कोशल का ओडिशा का हिस्सा बनना एक ऐतिहासिक भूल थी, क्योंकि यह क्षेत्र उपेक्षित रहा है।
संबलपुर में एक सरकारी समारोह को संबोधित करते हुए, विधायक मिश्रा ने कहाथा कि ओडिशा का गठन तीन क्षेत्रों- उत्कल जिसमें तटीय क्षेत्र शामिल था, दक्षिण में कलिंग और पश्चिम में कोशल को मिलाकर किया गया था।
क्षेत्र के सबसे बड़े शहर संबलपुर से भाजपा विधायक जयनारायण मिश्रा ने कहा, “ओडिशा के गठन के दौरान कोशल का विलय एक गलती थी। हमें नजरअंदाज किया गया है।” उन्होंने कहा, “इस क्षेत्र के लोगों ने ओडिशा के साथ विलय के आंदोलन में भाग लिया। लेकिन यह हमारी सबसे बड़ी गलती थी।”