दुबई में अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान पाकिस्तानी अधिकारी नहीं हुए शामिल, ICC ने दी सफाई…

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर जीत लिया। टीम इंडिया ने इस तरह तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया।
टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। शुरुआत से लेकर अंत कर टीम इंडिया ने हर मैच में जीत हासिल की, लेकिन टीम इंडिया के दुबई में मैच खेलने को लेकर विवाद भी देखने को मिला।
सीबता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन टीम इंडिया के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के अनुसार दुबई में खेले गए। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के समापन के बाद दुबई में अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एक भी अधिकारी नहीं देखा गया, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया। अब इस पर आईसीसी ने सफाई दी।
PCB के किसी अधिकारी को क्यों CT 2025 Award Ceremony के लिए नहीं बुलाया?
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (ICC Champions Trophy Final) के समापन समारोह में दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अधिकारियों को मंच पर आईसीसी द्वारा नहीं बुलाए जाने के बाद नया विवाद पैदा हो गया। एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद मैदान में मौजूद थे लेकिन उन्हें समारोह में नहीं बुलाया गया।
वह टूर्नामेंट के डायरेक्टर भी हैं। इसके बाद पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर ने भी एक्स पर वीडियो जारी कर ये सवाल उठाए कि क्यों किसी पीसीबी के अधिकारी को सेरेमनी के दौरान नहीं बुलाया गया।
इस पर अख्तर ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, लेकिन मैंने एक चौंकाने वाली चीज देखी कि पीसीबी की तरफ से कोई अधिकारी वहां नहीं था। पाकिस्तान होस्ट देश रहा, लेकिन बोर्ड की तरफ से कोई अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान ट्रॉफी देने के लिए खड़ा होता नहीं दिखा।
ICC ने मामले पर दी सफाई
इस पर आईसीसी (ICC) ने अब सफाई दी है। आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा कि पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी अनुपलब्ध थे और उन्होंने दुबई की जर्नी नहीं की। मेरे अनुसार बोर्ड के अधिकारियों को ही प्रेजेंटेशन सेरेमनी के लिए बुलाया जा सकता है। पीसीबी से कोई पदाधिकारी इसके लिए उपलब्ध नहीं था। वे (पीसीबी) मेजबान थे, उन्हें वहां होना चाहिए था।
आईसीसी के इस बयान से ये साफ हो गया है कि पीसीबी के अधिकारी सुमैर अहमद दुबई नहीं गए थे और उन्हें स्टेडियम में होने के बावजूद सेरेमनी के लिए नहीं बुलाया गया।