उत्तराखंड के चमोली में आसमान से फिर बरसी आफत, गोविंदघाट का पुल पूरी तरह से टूटा

उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर आसमान से आफत बरसी है। सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के पास पुल पूरी तरह से टूट गया। गोविंद घाट में हेमकुंड साहिब जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी से पत्थर गिरने से टूट गया है।

बुधवार सुबह लगभग 10:00 बजे गोविंद घाट में स्थित हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी से चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटने के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है ।

जिससे अब पुलना , घांघरिया ,भ्यूंडार , हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है । पुल टूटने के बाद दर्जनों गाड़ियां अलकनन्दा नदी के दूसरी ओर फंस गए हैं।

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया गोविंदघाट में हुई घटना के बाद एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के साथ ही सभी विभागों की टीम मौके पर पहुंच गई हैं।

प्रशासन की प्राथमिकता पुलना गांव में रहने वाले लोगों को आवश्यक वस्तुओं और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध करवा रहे हैं। बताया कि प्रशासन और लोनिवि के अधिकारियों को घटना स्थल का स्लयूशन प्लान शाम तक उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

स्लयूशन प्लान मिलते ही यहां अग्रणी कार्रवाई की जाएगी। डीएम चमोली तिवारी ने आश्वासन दिया कि लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि यद्यपि अभी श्री हेमकुंड साहब की यात्रा गर्मियों के मौसम में शुरू होने में काफी समय है तब तक कुछ ना कुछ ठोस व्यवस्था कर दी जाएगी।

यह पुल लगभग 110 मीटर लंबा है,जिससे सभी प्रकार के हल्के वाहन आर-पार आया जाया करते थे। पुल टूटने के बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker