पौड़ी के 66 हजार किसानों के खातों में जमा हुई 13 करोड़ की पीएम सम्मान निधि, चेहरों पर आई मुस्कान

जनपद पौड़ी के 66792 किसानों को 13.35 करोड़ की पीएम किसान सम्मान निधि की सौगात प्रदान की गई। जिले के 16 स्थानों पर पीएम नरेंद्र मोदी के भागलपुर से हुए पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। इस दौरान किसानों को सम्मानित भी किया गया।
सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किसानों के सम्मान में उनकी उन्नति को लेकर कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पीएम किसान सम्मान निधि महत्वाकांक्षी योजना है। इससे देश के हर किसान का सम्मान बढ़ रहा है।
उन्होंने बताया कि बिहार के भागलपुर से पीएम ने किसानों के खातों में 19वीं किस्त जमा की गई, जिससे किसानों के चेहरों पर मुस्कान आई है।
मुख्य कृषि अधिकारी पौड़ी विकेश कुमार यादव ने बताया कि जनपद पौड़ी में 66792 किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 13 करोड़ 35 लाख 84 हजार की पीएम किसान सम्मान निधि जमा की गई है। बताया कि जनपद पौड़ी में पीएम के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 स्थानों पर देखा गया।